आईआईटी बाबा को पुलिस ने लिया हिरासत में, वीडियो हुआ वायरल, गांजा भी किया बरामद : Police took IIT Baba Into Custody

Police took IIT Baba Into Custody

Police took IIT Baba Into Custody : अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। जो महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए, अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। इसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंचकर आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ NDPS एक्ट में कार्रवाई हो सकती है। जयपुर पुलिस ने अभय सिंह से पूछताछ की है। अभय सिंह के पास से पुलिस ने गांजा भी बरामद किया है।

आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि होटल में पुलिस आ गई है. मैंने सामान पैक कर लिया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। वीडियो के कैप्शन के साथ बाबा ने लिखा, हमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कुछ वकील चाहिए, जो केस के खिलाफ लड़ सकें।

image 28

Police took IIT Baba Into Custody

आईआईटी बाबा यानी अभय सिंह ने आगे कहा कि, ”सब भूल गए न, भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म, मैं कुछ नहीं समझा रहा। यहां कोई हमें हेल्प नहीं कर रहा है। लोग सिर्फ मैसेज करते हैं। मैं रात भर नहीं सोया, मुझे लाइव नहीं करने दे रहे। अब उन्होंने इजाजत दी है, संभालो अपना सनातन, मैं दूसरे देश में जाकर भी सनातन बना सकता हूं। सत्य की कोई कमी नहीं है। पुलिस वाले मेरे साथ हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं। मैं थक चुका हूं। मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है, न पैसे हैं और न कॉन्टैक्ट्स हैं।”

आईआईटी बाबा ने कहा, ”पिछले दिनों मीडिया वालों ने मेरे साथ ऐसा किया, मेरे साथ कोई नहीं है। बोलने से क्या होता है कि हम साथ हैं, सब नौटंकी है।” दरअसल, पिछले दिनों बाबा ने दावा किया था कि उनके साथ एक न्यूज़ चैनल में गेस्ट ने मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

आईआईटी बाबा का कहना है की अगर मै गाँजा पिया तो क्या दोष है इसको तो सभी बाबा पीते है क्युकी यह प्रसाद है , अगर मै पी रहा हु और मुझे गिरफ्तार किया जा रहा है तो सभी बाबा को गिरफ्तार करो क्योंकि सभी बाबा गाँजा पीते है ।

Also Read- CG बजट सत्र 2024 – 25 में महतारी वंदन योजना को मिला बंपर फंड, सरकार ने रखा खास ध्यान, जानें क्या-क्या मिला

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment