Balrampur Pahadi Korwa Girls’ Ashram : राजपुर, बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य बलरामपुर जिले में राजपुर विकासखंड के बालिका आश्रम जो की राजपुर में संचालित पहाड़ी कोरवा कन्या आश्रम है वहां बीते कुछ दिन पहले एक आश्रम के नाबालिक छात्रा से रेप हुआ था और उसके बाद आश्रम के लापरवाही की तस्वीर हमने का नाम नहीं ले रही है।
और पहाड़ी कोरवा गर्ल्स आश्रम राजपुर में उसे क्षेत्र के विधायक उधेश्वरी पैकरा और अधिकारियों सहित उसे आश्रम का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां देखा गया की बहुत सारी छात्राएं जहां पर खाना बनता है वहीं पर किचन में बैठे थे और खाना बनाने के लिए कुछ छात्र सब्जी काट रहे थे और कुछ चावल चुनते हुए नजर आए विधायक नया देखा और गुस्से में आ गए और आश्रम अधीक्षक को जमकर डांट फटकार लगे इस प्रकार से विधायक द्वारा पहाड़ी कोरवा गर्ल्स आश्रम का निरीक्षण किया गया।
आश्रम का निरिक्षण : Balrampur Pahadi Korwa Girls’ Ashram
और आपको बता दें विधायक जी ने जो छात्र रहते हैं उसे कमरे में गए और वहां जांच किया तू देखा कि वहां कुछ भी व्यवस्थित नहीं था कुछ भी ठीक चीज नहीं था छात्राएं झाड़ू लगाते हैं सफाई करते हुए झाड़ू लगाते हुए दिखाई दिए और सफाई कर्मी अलग जगह पर मौज मस्ती कर रहे थे इसके अलावा टॉयलेट का देखा गया तो वह भी साफ सफाई अच्छी नहीं थी विधायक और अधिकारियों ने यह नजारा देखा और वहां की अधीक्षक को डांट फटकार लगाया गया और आश्रम में 12 खाना बनाने वाले और अन्य कर्मचारियों की भी पोस्टिंग है उसके बावजूद यहां के बच्चों से काम कराया जा रहा था ।
विधायक उद्धेस्वरी पैकरा आश्रम पहुंची
इस मामले में आश्रम की अधीक्षिका का कहना है कि उन्होंने वहां के बच्चों को कम करने से मना किया है लेकिन चपरासी लोग बच्चों से कम कर रहे थे ऐसा कहा गया वहां के अधीक्षक के द्वारा इस प्रकार से मामला यहां आ रही है और बलरामपुर जिले में लगातार इस प्रकार के आश्रम में और छात्रावास में मामला आ रहा है और बीते कुछ दिन ही रेप हुआ था पहले और कुछ दिन पहले ही बलरामपुर के ही एक पहाड़ी पूर्व आश्रम में तीन बच्चे को बेरहमी से पीटा गया था इस प्रकार से इस आश्रम की हालत है और विधायक और अधिकारियों के निरीक्षक द्वारा पूरा निरीक्षण किया गया और अधीक्षक को डांट फटकार लगाई गई और आगे कार्यवाही की जा सकती है।
Also Read- राजिम के भाजपा विधायक ने दिखाई दबंगई, बोले- दारू पीके मोर सामने बात मत कर, अंदर करवा देहु