ट्रेंडिंग स्टोरीज

तपकरा स्टेट हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत : Road Accident on Tapkara State Highway

Road Accident on Tapkara State Highway

जशपुर : Road Accident on Tapkara State Highway : छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के तपकरा क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है यहां पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है और यहां पर सड़क हादसा होने के बाद बाइक सवार की मौके पर मौत हो चुकी है और यह हादसा एक बाइक सवार किसान ट्रेलर ट्रक की चपेट में आ गया जिससे कि किसान का शरीर दो टुकड़ों में बट गया। ट्रक की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है और बहुत ही गंभीर हादसा हुआ क्योंकि मृतक का शरीर दो टुकड़ा में बट गया या बहुत गंभीर मामला है।

image 79

Road Accident on Tapkara State Highway

और आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार जो मृतक है वह किसान था और बाइक में धान रखकर धन कटवाने ले जा रहा था इस दौरान साज बहार चौक के पास तेज रफ्तार ट्रेलर आ रहा था और इस ट्रेलर का चपेट में आ गया और उसका एक्सीडेंट हुआ उसके बाद पूरी तरीके से वह कुचल गया और उसका शरीर का दो टुकड़ा हो गया ।

मिले जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि मृतक का नाम हेरमोन था। और मौके पर तपकरा पुलिस वहां पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है और पूरे गांव में मातम छा गया है ट्रक के रफ्तार के वजह से इस प्रकार का घटना को अंजाम किया गया है और यह घटना में ट्रक का गलती बताई जा रहा है फिलहाल अभी पुलिस चेक जांच कर रही है उसे दौरान पुलिस जल्द ही कार्रवाई करेगी।

Read Also- बलरामपुर जिले के पहाड़ी कोरवा आश्रम टीचर ने तीन बच्चों को डंडे से बेरहमी से पीटा, फिर करवाई उठक-बैठक, अधीक्षक बना रहे थे वीडियो

Advertisement

ताजा खबरें

Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional

ऑल चर्चेस यूनाइटेड फ्रंट, अम्बिकापुर की ओर से छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों के संवैधानिक, धार्मिक एवं मानव अधिकारों की रक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाने हेतु भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन : Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional