ट्रेंडिंग स्टोरीज

लोहे का गेट गिरने से 4 मासूम घायल, खेलते समय बड़ा हादसा गांधीनगर क्षेत्र में : Falling of iron Gate In Ambikapur

Falling of iron Gate In Ambikapur

सरगुजा : Falling of iron Gate In Ambikapur : सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुलसी चौक है इस तुलसी चौक के पास एक बहुत बड़ा हादसा हो चुका है जिसमें बच्चे खेल रहे थे घर के बाहर खेल रहे थे इस समय गेट का लोहा अचानक से गिर गया और चार बच्चे खेल रहे थे ।

और वह सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और यह हादसा हुआ उसके बाद स्थानीय लोगों को पता चला कि बच्चे घायल हो चुके हैं उनको सभी को बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया और उनका इलाज अभी जारी है इस तरह की घटना अचानक हो गई।

image 75

Falling of iron Gate In Ambikapur : खेलते समय बड़ा हादसा

और घायल हुए बच्चे जो रोज की तरह आज भी गेट के पास खेल रहे थे उसी समय अचानक से भारी गेट का लोहा गिर पड़ा जिससे कि बच्चों के सिर में पैर में चेहरे में बहुत ज्यादा चोट आया है उसके बाद पूरा इलाका में हड़कंप मच गया और वहां के स्थानीय लोग बच्चे को खेलते हुए देखे ।

और उसके बाद हादसा हुआ तो तुरंत वहां पर स्थानीय लोग पहुंचे और घटना होने के तुरंत बाद बच्चे को अस्पताल में पहुंचाया गया और वहां पर बच्चों का इलाज जारी है अभी बच्चे गंभीर स्थिति में बने हुए हैं और सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में जारी है।

Read Also- अंबिकापुर के बदमाशों ने बीएमओ निवास के बगल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़ी एंबुलेंस में लगाईं आग

Advertisement

ताजा खबरें

Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional

ऑल चर्चेस यूनाइटेड फ्रंट, अम्बिकापुर की ओर से छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों के संवैधानिक, धार्मिक एवं मानव अधिकारों की रक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाने हेतु भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन : Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional