अंबिकापुर के शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ा झटका, सरकारी शराब दुकानों पर मिलावट का खेल जारी : Liquor Lovers of Ambikapur

Liquor Lovers of Ambikapur

Liquor Lovers of Ambikapur: अंबिकापुर: –  सरकारी शराब दुकानों में मिलावटी शराब बेचे जाने का शक गहराता जा रहा है। शराब की बोतलों पर लिखी बैच डेट ही इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा सबूत बनकर सामने आ रही है। सरगुजा जिले में शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ा झटका देने वाला खुलासा हुआ है।

image 370

Liquor Lovers of Ambikapur मिलावट प्रक्रिया

जांच में सामने आया है कि एक ही ब्रांड की अलग-अलग बोतलों पर अलग-अलग बैच नंबर और साल दर्ज हैं। इससे यह साफ होता है कि या तो पुरानी शराब को नई बताकर बेचा जा रहा है, या फिर मिलावट कर उसे नए बैच की बोतल में पैक कर दिया जा रहा है। अंबिकापुर के गंगापुर स्थित शासकीय शराब दुकान से एक ग्राहक द्वारा खरीदी गई शराब (Liquor Lovers of Ambikapur) की बोतल का बैच नंबर देखने पर पता चला कि वह पुरानी थी। जब उसने इसे लौटाने की कोशिश की, तो तुरन्त ही सेल्समैन ने उसे बदलकर दूसरी बोतल पकड़ा दी। इससे साफ है कि शराब दुकानों में कुछ गड़बड़ हो रही है।

image 371

मिलावटी शराब

एक ओर सरकार शराब से करोड़ों रुपये का टैक्स वसूलती है, लेकिन शराब प्रेमियों को शुद्ध शराब तक नहीं मिल रही। शराब प्रेमियों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। इससे पूर्व भी कई बार शिकायतें सामने आई हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती कर दिया जाता है।

Also Read- छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ने लगाया प्रतिबंध, 127 शिक्षक नहीं जांच सकेंगे कॉपी, बोर्ड का मई में रिजल्‍ट

Advertisement

ताजा खबरें