Ambikapur Carmel School Student Suicide: अंबिकापुर: – सरगुजा जिले में स्थित कार्मेल स्कूल अंबिकापुर में एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर एक नवी क्लास की छात्रा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और यह घटना शनिवार की है जहां पर घटना घटित होने के बाद पूरे इलाके में मातम छा गई और इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है इस प्रकार फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना सामने आ रही है।

Ambikapur Carmel School Student Suicide
परीक्षा में सप्लीमेंट्री के बाद उठाया आत्मघाती कदम?
मिली जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय मानसी राम रोजगार कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत मन कुमार राम की बेटी थी। मानसी कार्मेल स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा थी और हिंदी विषय में फेल हो गई थी। पिता के अनुसार, स्कूल प्रबंधन ने मानसी को परीक्षा में एक और मौका देने की बात कही थी। बावजूद इसके, मानसी ने अपने कमरे में फांसी लगा ली।
शनिवार दोपहर करीब 2:00 बजे मानसी के भाई ने जब उसे आवाज दी कि वह खाना निकाल दे, तो कोई जवाब नहीं मिला। जब भाई मानसी के कमरे में पहुंचा, तो देखते ही उसके होश उड़ गए—मानसी फांसी के फंदे से लटकी हुई थी! उसने तुरंत पिता को बुलाया, जिसके बाद मानसी को मिशन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार सदमे में
मानसी के इस आत्मघाती कदम से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने परीक्षा में असफलता की वजह से आत्महत्या की या कोई और कारण था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार व स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है।
Also Read- आजादी के 77 वर्षों बाद पहली बार पहुंची बिजली, मुख्यमंत्री मजरा-टोला विद्युतीकरण योजना के तहत