अंबिकापुर मे युवक को मिली तालीबानी सजा, युवक का हाथ पैर बांधकर बीच चौक में लोगों ने की जमकर पिटाई : Ambikapur young Man Taliban Punishment

Ambikapur young Man Taliban Punishment

Ambikapur young Man Taliban Punishment :अंबिकापुर : सरगुजा जिले के अंबिकापुर में एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें एक युवक को तालिबानी सजा दिया गया है और उस युवक का हाथ पैर बांधकर चौक में घसीट घसीट कर लोगों ने जमकर पीटा और युवक के साथ अन्य साथी भी थे और इन सभी लोगों का इरादा स्कूटी चुराने का था और इन लोग स्कूटी चोरी करने आए थे जिसमें से इस युवक के अन्य साथी फरार हो गए और एक युवक पकड़ा गया और सभी लोगों ने उसे युवक की पिटाई जमकर कर दी।

image 150
image 151
image 152

Ambikapur young Man Taliban Punishment बीच चौक में लोगों ने की जमकर पिटाई

यह पूरा मामला अंबिकापुर के तुलसी चौक के पास हुआ, स्कूटी चोरी करने के आरोप में इस युवक को घसीट घसीट कर , हाथ पैर बांधकर कुटाई किया गया और मौके पर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस पहुंचे उसके बाद इस घायल युवक पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की और घायल युवक को हिरासत में लिया इस प्रकार से कई साथी मिलकर स्कूटी चोरी करने आए थे जिसमें से एक व्यक्ति पकड़ा गया और सभी जनता ने अपना गुस्सा सिर्फ एक आरोपी पर दिखाए और जमकर पिटाई किए।

Also Read- केशवपुर आत्मानंद स्कूल में महिला शिक्षकों के साथ उत्पीड़न का मामला, कलेक्टर के निर्देश को दिखाया जिला शिक्षा अधिकारी ने ठेंगा

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment