श्रीमती मंजू हरी गुप्ता बतौली क्षेत्र के निर्विरोध नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त : Manju Hari Gupta District Vice President of Batouli

Uday Diwakar
3 Min Read

Manju Hari Gupta District Vice President of Batouli: बतौली :सरगुजा जिला के बतौली क्षेत्र में श्रीमती मंजू हरी गुप्ता को निर्विरोध नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है और मंजू हरी गुप्ता जो कि भाजपा समर्थित पार्टी से संबंधित हैं बतौली क्षेत्र में जाने-माने नेता के रूप में प्रतिष्ठित और सम्मानजनक व्यक्तित्व रखने वाले श्रीमती मंजू हरि गुप्ता को निर्विरोध जनपद उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

image 49

Manju Hari Gupta District Vice President of Batouli निर्विरोध नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष

बतौली जनपद में श्रीमती अनीता तिर्की अध्यक्ष, श्रीमती मंजू गुप्ता उपाध्यक्ष, तथा सीतापुर जनपद में श्रीमती स्नेहलता एक्का अध्यक्ष व अनिल अग्रवाल उपाध्यक्ष का चुनाव जीतकर आए हैं। इस शानदार जीत पर जिले की आम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने इसे विष्णु देव सरकार के सुशासन पर जनता का भरोसा बताया है। उन्होंने आने वाले अन्य जनपद व जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव में भी यही सफलता दोहराए जाने का भरोसा जताया है।

image 48

श्रीमती मंजू हरी गुप्ता

और आपको यह भी बता दें कि मंजू हरी गुप्ता भाजपा पार्टी की ओर से जनपद सदस्य के रूप में चुनाव लड़ रहे थे और चुनाव जीत भी चुके क्योंकि इन्होंने गांव ,गली , मोहल्ला सभी जगह घूम घूम कर जहां विकास नहीं हुआ है वहां पर विकास का कार्य और अगर किसी को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और किसी को अटल आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है उनको दिलाने का वादा किया और साथ ही साथ गांव के गली-गली में स्ट्रीट लाइट ,नाली और सड़क की व्यवस्था को अच्छा बनाने।

और सभी घर में अच्छा पेयजल उपलब्ध कराने की घोषणा भी की और अपने कार्य पर खरे भी उतर रहे हैं इस प्रकार से श्रीमती मंजू हरी गुप्ता को निर्विरोध नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है और इन्होंने लगातार जनता के विकास के कार्य के मार्ग पर अग्रसर होते हुए अपना कार्य करेंगे और लगातार विकास का कार्य कर रहे हैं।

Also Read- अंबिकापुर में शेयर मार्केट के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी, ठग करने वाला गिरफ्तार

Share This Article
Leave a Comment