महाराष्ट्र के पुणे में एक खड़ी बस में 26 साल की युवती से रेप, हैवानियत की सारी हदें पार : Raped in Bus in Pune

Uday Diwakar
2 Min Read

Raped in Bus in Pune :महाराष्ट्र : युवती के साथ दुष्कर्म और रेप की मामला सामने आई है और यह मामला महाराष्ट्र के पुणे में एक कड़ी बस में 26 साल की युवती के साथ रेप करने की घटना सामने आई है और इस मामला में बताया जा रहा है कि लड़की सुबह बस पकड़ने का इंतजार कर रही थी और उसके साथ या घटना हुआ इस प्रकार का रेप का मामला देखने को मिला जहां पर कामकाजी महिला अपने घर वापस जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी।

इसी दौरान एक व्यक्ति आया और महिला से कहा कि आपके घर की बस कहीं और खड़ी है मतलब आपका घर जाने वाला बस कहीं और जगह पर खड़ा है और उसे महिला को जो बस खड़ी थी उसके पास ले गया और उसके साथ रेप किया इस प्रकार का मामला महाराष्ट्र के पूने से आ रही है।

image 141

Raped in Bus in Pune

और आपको बता दें कि इस मामला का शिकायत दर्ज किया जा चुका है और पुलिस ने बताया कि इस आरोपी का नाम दत्तात्रेय रामदास गाडे है और यह आरोपी पहले भी बहुत कुछ कर चुका है और इसका मामला पहले भी थाने में दर्ज कराई गई थी पहले यह चोरी किया था और चैन छीनने के मामले में इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और पुलिस ने यह भी बताया कि 26 वर्षीय लड़की जिसके साथ रेप हुआ है वह एक कामकाजी महिला थे।

और जिस जगह पर रेप हुआ उसे जगह के आसपास सीसीटीवी कैमरा भी लगी हुई थी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे आरोपी की पहचान कर ली गई है और आरोपी अभी फरार है जल्द ही उसे पुलिस गिरफ्तार करेगी ऐसा पुलिस का कहना है। यह मामला स्वारगेट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है।

Also Read- अंबिकापुर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर धूमधाम से निकाली गई भगवान शिव की ऐतिहासिक बारात

Share This Article
Leave a Comment