मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के करीबी श्रीमती मंजू हरी गुप्ता (BDC) ने किया मुख्यमंत्री से मुलाकात : Manju Hari Gupta Met the Chief Minister

Uday Diwakar
2 Min Read

Manju Hari Gupta Met the Chief Minister : बतौली,सरगुजा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के करीबी श्रीमती मंजू हरी गुप्ता ने किया मुख्यमंत्री से मुलाकात। श्री हरी गुप्ता जी भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री हैं तथा मुख्यमंत्री विष्णु देश साय के करीबी माने जाते हैं जनपद पंचायत बतौली में हरी गुप्ता की पत्नी श्रीमती मंजू गुप्ता ने लगभग १०००/रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल किया है ।तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया है 15 बीडीसी में से लगभग 1२ की संख्या में पहुंच कर सभी बीडीसी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात किया तथा भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनाने का अपना समर्थन जताया।

image 137
image 138
image 139

श्रीमती मंजू हरी गुप्ता (BDC) ने किया मुख्यमंत्री से मुलाकात : Manju Hari Gupta Met the Chief Minister

सभी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव से मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि विकास कार्यों की कमी नहीं होगी जनपद पंचायत बतौली का विकास के विषय में मंजू हरी गुप्ता ने चर्चा किया। श्रीमती मंजू हरी गुप्ता ने ग्राम पंचायत कुनकुरी कला में कम प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के विषय में चर्चा किया जिसको मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं जी ने अपने संज्ञान में लिया है तथा अधूरे कार्य एवं आवास , रोड नाली , एवं विकास कार्य के लिए आश्वासन दिया है। जनपद पंचायत बतौली के विकास के लिए सार्थक चर्चा हुई है।

Also Read- अंबिकापुर के बतौली मुख्य मार्ग पर ट्रक और बोलेरो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, बच्चे समेत 4 की दर्दनाक मौत

Share This Article
Leave a Comment