सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा कुनकुरी बतौली क्षेत्र में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की , नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में भी बताया : Sarguja Member of Parliament Chintamani Maharaj

Uday Diwakar
5 Min Read

Sarguja Member of Parliament Chintamani Maharaj : कुनकुरी,बतौली: आज कुनकुरी और बतौली क्षेत्र में सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज और भाजपा समर्थित नेता हरी गुप्ता और बीडीसी प्रत्याशी मंजू हरी गुप्ता और दूसरे क्षेत्र क्रमांक के बीडीसी प्रत्याशी नागमणि और मंडल अध्यक्ष इस कार्यक्रम के प्रभारी आदरणीय जितेश्वर पाठक और पूर्व मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल मौजूद रहे और कार्यक्रम की शुरुआत की गई समस्त जनता के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

और चिंतामणि महाराज जी के गांव में बतौली कुनकुरी क्षेत्र में सभी मतदाताओं से अपील किया कि हमारे भाजपा समर्थित जितने भी प्रत्याशी हैं उनको भारी मतदान से विजई बनाएं और अपना गांव गली मोहल्ला का विकास हम करेंगे नाली स्टेट लाइट अटल आवास योजना सभी प्रकार की विकास हम करेंगे इस प्रकार से महामंत्री सांसद चिंतामणि महाराज जी इस क्षेत्र के जनता से अधिक से अधिक वोट देकर जीतने का अपील किया और समस्त जनता द्वारा उत्साह देखा गया।

image 81

Sarguja Member of Parliament Chintamani Maharaj : भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी

हमारे बीच में आज उगता सूरज छाप के बीडीसी के प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी हैं हम चाहते हैं भारतीय जनता पार्टी के तरफ से कि उनको सभी वोट दें उगता हुआ सूरज छाप में एक भी वोट जाया ना जाए आप सब कोई वोट दीजिए जिस गांव गली का विकास हो गांव गली की विकास के लिए संसद की महत्वपूर्ण बहुत बड़ी योजनाएं हैं जिसे हम धरातल पर लाना चाहते हैं आपके गांव में लाना चाहते हैं और यहां पर जो भी होगा प्रधानमंत्री आवास बिल्कुल कम संख्या में बना है उसको हम ज्यादा से ज्यादा बनाने का प्रयास करेंगे बहुत जल्द बहुत जल्द हम मुख्यमंत्री साहब से बात किए हैं ।

और हमारे चिंतामणि महाराज के पास हम बात को पहुंचाएंगे और आवास आपके गांव में बनेगा इसलिए आप सभी जनता लोग हमारे बीडीसी प्रत्याशी को उगता हुआ सूरज छाप नागमणि पर को वोट दीजिए बाकी गांव के विकास के लिए यहां की स्ट्रीट लाइट नाली और पूरा गांव का विकास सारा चीज करने का हम पूरा प्रयास करेंगे और महतारी वतन योजना है वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा दिया जा रहा है।गांव में किसी भी प्रकार का काम होगा उसको हम सांसद जी के पास रखेंगे मंत्री जी के पास रखेंगे प्रधानमंत्री तक बात को पहुंचाएंगे पीछे नहीं हटेंगे।

image 82

कुनकुरी बतौली क्षेत्र में मतदाताओं से मतदान करने की अपील

हरी गुप्ता द्वारा,बतौली, कुनकुरी क्षेत्र के समस्त भाजपा समर्थित प्रत्याशी सभी क्षेत्र क्रमांक भाजपा के समर्थित प्रत्याशी हैं जो कि हम सब एक हैं और आप सभी लोग हमारे भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट देकर जीते और हमारा जो भी गारंटी पत्र होता है वह पूरा होता है अर्थात भाजपा का गारंटी पत्र हमेशा पूरा होता है हम आपके गांव मोहल्ला का सभी प्रकार से विकास करने के लिए सदैव आगे रहेंगे ऐसा कहा गया।

image 83

मंजू हरी गुप्ता बतौली के बीडीसी प्रत्याशी

मंजू हरी गुप्ता बतौली के बीडीसी प्रत्याशी हैं इनका चुनाव चिन्ह झोपड़ी छाप है इनके द्वारा गांव के विकास के लिए बहुत सारी बातें कही गई जिसमें से गांव में सरकारी आवास योजना नहीं मिला है उनका आवास योजना हम दिलवाएंगे और गांव में मोहल्ले में किसी भी प्रकार की स्ट्रीट लाइट नहीं लगा है पूरा गांव अंधेरा रहता है उसके लिए हम पूरे गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे और नाली की व्यवस्था करवाएंगे अगर हमसे नहीं हो पाएगा तो हम माननीय चिंतामणि महाराज से कहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साहब तक आपका बात पहुंचाएंगे लेकिन आपके गांव में विकास करेंगे ऐसा कहा गया मंजू हरी गुप्ता द्वारा जो की एक बीटीसी प्रत्याशी है।

Also Read- तपकरा स्टेट हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

Share This Article
Leave a Comment