आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ: संविधान पर हमले की याद में मॉक पार्लियामेंट, भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित : 50th Anniversary of Emergency

Uday Diwakar
1 Min Read

50th Anniversary of Emergency: अम्बिकापुर :देश में 1975 में कांग्रेस द्वारा आपातकाल लगाकर इस देश की संविधान की हत्या की गई , आपातकाल के दौरान लाखों लोगों को जेल में डाला गया। और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। और जो देश की आत्मा कही जाने वाली संविधान की हत्या की गई।

image 690

50th Anniversary of Emergency

के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 2 जुलाई को अग्रसेन धाम में रायपुर में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन कर रही है जिसमें हम सभी युवाओं से आग्रह कर रहे हैं कि इस मॉक पार्लियामेंट में बडी संख्या में उपस्थित हों।
ताकि देश और प्रदेश के युवा जाने की किस प्रकार 25 जून 1975 को संविधान की हत्या की गई।

आप सभी से सादर निमंत्रण है कि बडी संख्या में उपस्थित हों।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 123वाँ संस्करण: राजधानी में विशेष आयोजन,अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल जी उपस्थित

Share This Article
Leave a Comment