रायपुर रोहित सिंह तोमर एवं वीरेन्द्र सिंह तोमर के मकान से लाखों रूपये नगदी रकम तथा सोने एवं चांदी के जेवरात सहित करोड़ों की संपत्ति जप्त : Seized from the Houses

Uday Diwakar
3 Min Read

Seized from the Houses: रायपुर : भाठागांव स्थित हिस्ट्रीशीटर आरोपी रोहित सिंह तोमर एवं वीरेन्द्र सिंह तोमर के मकान की ली गई तलाशी , तलाशी हेतु माननीय न्यायालय से प्राप्त किया गया था सर्च वारंट , थाना तेलीबांधा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना पुरानी बस्ती एवं रक्षा टीम की संयुक्त टीम द्वारा ली गई तलाशी ,मकान से नगदी रकम, सोने, चांदी के जेवरात, चार पहिया वाहन सहित करोड़ो रूपये कीमत की संपत्ति की गई जप्त ,अवैध रूप से रिवाल्वर, पिस्टल एवं राउण्ड/कारतूस रखने पर आरोपीगण के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में पृथक से की जा रहीं है ।

image 83

Seized from the Houses

आर्म्स एक्ट की कार्यवाही ,थाना तेलीबांधा रायपुर में दर्ज प्रकरण में फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर की लगातार पतासाजी की जा रहीं है, किंतु आरोपी का पता नहीं चलने पर प्रकरण में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय रायपुर से आरोपियों के भाठागांव स्थित सांई विला मकान का सर्च वारंट प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना पुरानी बस्ती एवं रक्षा टीम की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 04.06.25 को मकान की तलाशी ली गई।

image 84

तलाशी के दौरान आरोपी रोहित सिंह तोमर के मकान से नगदी रकम 35,10,300/- रूपये, 734 ग्राम सोने के जेवरात, 125 ग्राम चांदी के जेवरात, बी.एम.डब्ल्यू वाहन क्रमांक सी जी 04 एल सी 1111, थार वाहन क्रमांक सी जी 04 पी ए 0017, ब्रेजा वाहन क्रमांक सी जी 04 एन एस 1917, सी.पी.यू., आई-पेड, लैपटॉप, चेक एटीएम कार्ड, डी.व्ही.आर., ईस्टॉम्प, पैसो के लेन-देन के हिसाब का रजिस्टर, जमीनों के दस्तावेज, नोट गिनने का मशीन, अवैध रूप से रखें 05 नग लोहे का तलवार, 01 नग रिवाल्वर, 01 नग पिस्टल, जिंदा राउण्ड एवं आवाजी कारतूस जप्त किया गया है।

image 85

आरोपीगण द्वारा अवैध रूप से 01 नग रिवाल्वर, 01 नग पिस्टल, जिंदा राउण्ड एवं आवाजी कारतूस रखने पर आरोपीगण के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में पृथक से आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जा रहीं है। प्रकरण में आरोपी रोहित सिंह तोमर फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें: सरगुजा: 17 वर्षीय किशोरी ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में शोक

Share This Article
Leave a Comment