प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल अंबेडकर में रिपोर्टिंग के लिए गए पत्रकार को पुलिस के सामने ही निजी कंपनी का शूटर ठोक देने की धमकी दिया : Report at Ambedkar Hospital

Uday Diwakar
1 Min Read

Report at Ambedkar Hospital: रायपुर : प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल अंबेडकर में रिपोर्टिंग के लिए गए पत्रकार को पुलिस के सामने ही निजी कंपनी का शूटर ठोक देने की धमकी दे गया! गजब है न? माननीय मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai जी, माननीय उप मुख्यमंत्री द्वय Vijay Sharma जी, Arun Sao जी आपसे मेरा आग्रह है कि उन पुलिस वालों के धैर्य का सम्मान करते हुए उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्त किया जाए।

image 356
image 357
image 358
image 359

Report at Ambedkar Hospital

साथ ही मैं सरकार से यह भी कहना चाहूंगा कि प्रदेश के सभी बड़े नेताओं और अधिकारियों के चहेते, जिनके हजारों कर्मचारी लगभग हर सरकारी दफ्तर में मौजूद है ऐसे प्लेसमेंट किंग राज बोथरा की कंपनी “कॉल मी” को निर्देश दे कि सरकारी दफ्तरों में रिपोर्टिंग के लिए जाने वाले पत्रकारों को नियंत्रित करने निजी सुरक्षा कर्मी बढ़ा दे। अवैध बाउंसर और शूटर भी आगे खड़ा करना पड़े तो खड़े कर दे। और उनसे कह दे जरूरत पड़े तो पत्रकारों को सूट भी कर दे क्योंकि सरकार, सिस्टम को आईना दिखाने का दुस्साहस ये कर रहे है

यह भी पढ़ें: वीरांगना देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर स्वच्छता अभियान एवं छठ घाट निरीक्षण कार्यक्रम

Share This Article
Leave a Comment