ट्रेंडिंग स्टोरीज

बिलासपुर: हिर्री माइन्स में युवक की हत्या, CISF सुरक्षा घेरे में मिली लाश : Youth Murdered in Hirri Mines

Youth Murdered in Hirri Mines

Youth Murdered in Hirri Mines: बिलासपुर :बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइन्स में एक युवक की लाश मिली। लाश देख कर इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का सिर किसी भारी पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया।

image 79

Youth Murdered in Hirri Mines

यह घटना भिलाई स्टील प्लांट के हिर्री माइन्स क्षेत्र की है। यह इलाका CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की निगरानी में रहता है। इतनी सुरक्षा के बावजूद शव मिलना लोगों को हैरान कर रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान और घटना की जांच शुरू कर दी है। जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या किसी निजी रंजिश या झगड़े के कारण की गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है और खदान में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:- सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्राओं से अश्लील व्यवहार, शिक्षा विभाग ने तुरंत सस्पेंड किया

Advertisement

ताजा खबरें