मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देखी “छावा” फिल्म, मराठा काल के स्वर्णिम इतिहास पर आधारित फिल्म “छावा” : Watched the Movie “Chhava”

Uday Diwakar
1 Min Read

Watched the Movie “Chhava”: रायपुर: –  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर स्थित आईपी क्लब के मिनी थिएटर में मराठा काल के स्वर्णिम इतिहास पर आधारित फिल्म “छावा” देखने पहुँचे। यह फिल्म वीर राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रमी पुत्र संभाजी महाराज के जीवन, संघर्ष और बलिदान पर आधारित है।

image 335

Watched the Movie “Chhava”

फिल्म प्रदर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि संभाजी महाराज ने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। घोर यातनाओं और कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। ‘छावा’ फिल्म ने उनके अद्भुत जीवन और बलिदान को अत्यंत सजीव और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया है।

image 336

अन्य मंत्री उपस्थित

इस अवसर पर राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक अनुज शर्मा, तथा सम्पत अग्रवाल भी उपस्थित थे और फिल्म के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की इस गौरवशाली गाथा का साक्षात्कार किया। उल्लेखनीय है कि फिल्म में मराठा-मुगल संघर्ष और भारत के इतिहास को एक नई दृष्टि से दर्शाया गया है।

Also Read- जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.38 करोड़ की संपत्ति की फ्रीज कुख्यात गांजा तस्कर की , ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत संपत्ति फ्रीज

Share This Article
Leave a Comment