छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय बड़े भैया विष्णु देव साय , बीडीसी में जीत पर श्रीमती मंजू हरी गुप्ता को जीत की फोन पर बधाई दी , बतौली में ऐतिहासिक जीत लोगों में खुशी का माहौल है :Vishnu Dev Sai Congratulated Mrs. Manju Hari Gupta BDC

Uday Diwakar
3 Min Read

Vishnu Dev Sai Congratulated Mrs. Manju Hari Gupta BDC : बतौली :23 फरवरी 2025 को 3 स्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण था जिसमें बतौली क्षेत्र के बीडीसी श्रीमती मंजू हरि गुप्ता की ऐतिहासिक जीत हुई है और इस जीत का जश्न मनाते हुए सभी सहायक एवं भाजपा समर्थित परिया दिखाई दे रहे हैं और खुशी का माहौल बना हुआ है।

इस बीच छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णु देव साय जी कॉल करके श्रीमती मंजू हरी गुप्ता बीडीसी को बधाइयां देते हैं और इस प्रकार की ऐतिहासिक जीत को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी बधाई दे रहे हैं और यह बहुत गर्व की बात है कि छोटे से क्षेत्र से इतनी बड़ी ऐतिहासिक जीत हो रही है और भाजपा समर्थित पार्टी की ओर से हो रही है।

image 101
image 102

Vishnu Dev Sai Congratulated Mrs. Manju Hari Gupta BDC

इस खुशी के जश्न में पटाखे मिठाइयां लोग एक दूसरे को खिलाते हुए नजर आए और जीत का जश्न मनाएं लोगों के साथ मिले और अन्य भाजपा समर्थित परियों के लोग भी वहां पर शामिल थे हरी गुप्ता भी शामिल थे इस प्रकार से सभी में खुशी का माहौल देखा गया और जीत का जश्न भी मनाया गया इस प्रकार से बतौली में मंजू हरी गुप्ता की ऐतिहासिक जीत हुई है और आपको बता दें कि यह भाजपा समर्थित पार्टी की तरफ से जीत हुई है और इन्होंने पहले ही कहा था कि पूरे गांव का विकास हम करेंगे स्ट्रीट लाइट नाली और जिसको अटल आवास योजना नहीं मिल पाया है ।

image 105

श्रीमती मंजू हरी गुप्ता को जीत मिली :Vishnu Dev Sai Congratulated Mrs. Manju Hari Gupta BDC

उनको हम जल्द से जल्द दिलाएंगे क्योंकि इस गांव में बहुत कम लोगों को ही अटल आवास योजना मिला है और बहुत सारे ऐसे जरूरतमंद लोग हैं जिनको अटल आवास योजना का लाभ नहीं मिला है उनको हम जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास करेंगे और जिनको महतारी वंदन योजना कल आप अभी भी नहीं मिल पा रहा है और जो पात्र हैं उनको भी हम जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास करेंगे और पूरे गांव का विकास हम करेंगे हम गांव का बात सरगुजा सांसद छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और हम गांव का विकास लगातार करते रहेंगे इस प्रकार से shrimati Manju हरि गुप्ता ने पहले ही कहा है।

Also Read- हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान, परिवार के पांच लोगों ने छत के रास्ते से बाहर निकलकर जान बचाई

Share This Article
Leave a Comment