Usury and Blackmailing Case in Raipur: रायपुर : रायपुर में चल रहे सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग के केस में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को इनपुट मिला था कि भावना अपने पति के संपर्क में है, जिसके बाद मंगलवार को रायपुर की पुरानी बस्ती पुलिस ने भावना को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी।

Usury and Blackmailing Case in Raipur
भावना तोमर पर आरोप है कि वह अपने पति रोहित और देवर वीरेंद्र तोमर के साथ मिलकर अवैध पैसे का लेन-देन करती थी। वह शुभकामना वेंचर्स प्रा. लिमिटेड नाम की कंपनी की संचालक भी रही है, जो जमीन के कारोबार की आड़ में सूदखोरी और जबरन वसूली का काम करती थी।
एक शिकायत में बताया गया है कि भावना ने भिलाई के मनोज वर्मा से तीन लाख रुपये का कर्ज देकर उसकी जगुआर कार अपने पास गिरवी रख ली थी। बाद में जब मनोज ने पाँच लाख रुपये लौटाए, तब भी भावना ने उसकी गाड़ी वापस नहीं की और उल्टा दस लाख रुपये की और मांग करने लगी।
पुलिस को उम्मीद है कि भावना से पूछताछ करके रोहित सिंह तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर के छिपने की जगह और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सकती है। पुलिस ने भावना के पास से एक लग्जरी कार, दो मोबाइल फोन और कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
दोनों भाई पहले से ही सूद पर पैसे देने, धमकी देने और ब्लैकमेल करने जैसे मामलों में वांछित हैं। उनके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में सात से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
दोनों भाइयों को पकड़ने के लिए 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित
पुलिस ने दोनों भाइयों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई है और 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। उनकी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। कोर्ट ने भी आदेश दिया है कि आरोपी 18 अगस्त तक खुद पुलिस के सामने पेश हों, वरना आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल भावना तोमर से लगातार पूछताछ की जा रही है और संभावना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: प्रेम संबंध का खौफनाक अंत: गर्भवती युवती से गैंगरेप कर खाई में फेंकने की कोशिश