Uproar in Chhattisgarh Assembly Over Shortage of DAP Fertilizer: रायपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में आज DAP खाद की कमी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। कांग्रेस के विधायक उमेश पटेल ने प्रदेश में खाद की कमी को गंभीर विषय बताते हुए सवाल किया कि अभी तक कितना खाद आया है, कितना भंडारित किया गया है और किसानों तक कैसे बाँटा गया है। राजस्थान में भी इस समय खाद की भारी मांग है, जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों को दिक्कतें हो रही हैं।
Uproar in Chhattisgarh Assembly Over Shortage of DAP Fertilizer
इस मुद्दे पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जवाब देते हुए माना कि वाकई प्रदेश में DAP खाद की कमी है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,72,000 मीट्रिक टन खाद ही उपलब्ध हो पाई है, जबकि लक्ष्य 3,10,000 मीट्रिक टन का था। उन्होंने यह भी कहा कि खाद में 60% हिस्सा सहकारी समितियों को और बाकी 40% निजी दुकानों के माध्यम से दिया जा रहा है। मंत्री ने जानकारी दी कि कमी को देखते हुए नैनो DAP जैसी वैकल्पिक खाद भी किसानों तक पहुँचाई जा रही है।
कृषि मंत्री के जवाब से संतुष्ट न होकर विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया और खूब शोर मचाया। कई विधायकों ने अध्यक्ष के आसन के पास पहुँचकर मंत्री से इस्तीफे की माँग की। अध्यक्ष ने कई बार विपक्ष से शांत रहने का अनुरोध किया, लेकिन विपक्ष का विरोध जारी रहा और सदन का माहौल गर्मा गया।
लगातार हंगामे की वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने 30 कांग्रेस विधायकों को निलंबित करने का फैसला लिया। निलंबित विधायक सदन से बाहर जाने की जगह वहीं धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। हालात बिगड़ते देख अंत में अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
सरकार की ओर से कृषि मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही केंद्र सरकार से 18,850 मीट्रिक टन DAP खाद छत्तीसगढ़ को मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते में खाद की कमी दूर की जाएगी। साथ ही कालाबाजारी और नकली खाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा भी मंत्री ने दिया।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसा : एनएच 130 पर हाइवा और डीजल टैंकर की टक्कर, चालक घायल, मवेशी की मौत