ट्रेंडिंग स्टोरीज

रायपुर में साइबर ठगी के दो बड़े मामले सामने आए: इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर से 88 लाख और शेयर बाजार के झांसे में 60 लाख का घोटाला : Two Big Cases of Cyber Fraud Came to Light in Raipur

Two Big Cases of Cyber Fraud Came to Light in Raipur

Two Big Cases of Cyber Fraud Came to Light in Raipur: रायपुर : रायपुर में साइबर ठगी के दो बड़े मामले सामने आए हैं। पहला मामला शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर संतोष कुमार का है। ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट की झूठी धमकी देकर 88 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने प्रोफेसर को मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य अपराधों में फंसाने की बात कहकर डराया। इसके बाद प्रोफेसर के खाते से बहुत पैसा निकल गया। पुलिस को बाद में इस बात की जानकारी हुई और पुरानी बस्ती थाना ने मामला दर्ज किया।

image 118

Two Big Cases of Cyber Fraud Came to Light in Raipur

दूसरा मामला देवेंद्र नगर के शशिकांत वर्मा का है। ठगों ने उन्हें शेयर मार्केट में फायदा देने का झांसा देकर 60 लाख रुपये ठगे। पैसे कई बार अलग-अलग खातों में दिए गए। जब मुनाफा नहीं मिला तो शशिकांत वर्मा थाने गए और शिकायत दी। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:- बिलासपुर में शराब के विवाद में युवक का बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला, मौत का सनसनीखेज मामला

Advertisement

ताजा खबरें