झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत, झोलाछाप डॉक्टर फरार : Treatment by Quack Doctor

Uday Diwakar
2 Min Read

Treatment by Quack Doctor : बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक महिला की मौत हो गई यहां बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के अंतर्गत एक महिला का तबीयत खराब था उसके बाद महिला के इलाज के लिए एक झोलाछाप डॉक्टर को बुलाया गया उसके बाद झोलाछाप डॉक्टर तीन इंजेक्शन लगाने के लिए तैयार किया जिसमें से सिर्फ एक इंजेक्शन लगाते ही महिला बेहोश हो गई उसके बाद झोलाछाप डॉक्टर वहां से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर के लापरवाही की वजह से महिला की मौत हो गई।

image 169

Treatment by Quack Doctor झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत

यहां का पूरा मामला इस प्रकार है जैसे महिला को झोला छाप डॉक्टर तीन इंजेक्शन लगाने के लिए तैयार किया था जिसमें से सिर्फ एक इंजेक्शन लगाया उसके बाद महिला बेहोशी की हालत में चली गई उसके बाद परिजनों ने अपने पूरे परिवार में इस खबर को फैलाया फिर तत्काल उसे महिला को वाड्रफनगर के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां पर किसी प्रकार का इलाज नहीं किया गया तत्काल वहां से अंबिकापुर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया उसके पश्चात अंबिकापुर जिला अस्पताल में इलाज जारी रहा कुछ समय पश्चात डॉक्टर ने कहा की महिला की मृत्यु हो चुकी है।

इस प्रकार से झोलाछाप डॉक्टर के कारनामे बताई जा रहे हैं और जैसे ही झोलाछाप डॉक्टर महिला को इंजेक्शन लगाया उसके बाद महिला बेहोश हो गई फिर झोलाछाप का डॉक्टर वहां से भागने लगा और अभी फिलहाल वह फरार है।

Also Read- माँ महामाया व समलाया मंडलों में गठन को लेकर भाजपा की बैठक, सर्वस्पर्शी तथा सर्वसमावेशी संगठन की नींव ही भाजपा की पहचान है- भारत सिंह सिसोदिया

Share This Article
Leave a Comment