सूरजपुर शिक्षा विभाग का विवादित फैसला: अस्तित्वहीन स्कूल में शिक्षकों का ट्रांसफर, जांच शुरू : Transfer of Teachers to Non-Existent School

Uday Diwakar
2 Min Read

Transfer of Teachers to Non-Existent School: सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शिक्षा विभाग की एक बड़ी चूक सामने आई है। यहां जिला शिक्षा अधिकारी ने पांच शिक्षकों का तबादला ऐसे स्कूल में कर दिया, जो अब बंद हो चुका है। यह मामला सामने आते ही पूरे इलाके में चर्चा शुरू हो गई है और लोग शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

image 669

Transfer of Teachers to Non-Existent School

यह मामला बिश्रामपुर क्षेत्र के आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल से जुड़ा है। पहले यह स्कूल उच्चतर माध्यमिक बालक हाई स्कूल के नाम से चलता था, लेकिन अब इसका संचालन बंद हो चुका है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने पांच शिक्षकों को इसी स्कूल में भेजने का आदेश जारी कर दिया।

शिक्षकों ने बताया कि जिस स्कूल में उनका ट्रांसफर हुआ है, वह अब मौजूद ही नहीं है। स्कूल की प्राचार्य ने भी इस बात की जानकारी अधिकारियों को दी थी, लेकिन फिर भी शिक्षकों को ज्वाइन करने के लिए कहा गया। आखिरकार सभी पांच शिक्षकों ने उसी स्कूल में ज्वाइन कर लिया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अगर कोई गलती हुई है तो उसकी जांच की जाएगी और सुधार किया जाएगा। इस मामले को लेकर विपक्ष ने भी सरकार की आलोचना की है। फिलहाल शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- राजपुर में संदिग्ध हालात में घूम रहे युवक ने पूछताछ पर की गाली-गलौच और मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share This Article
Leave a Comment