Traffic Police Collected Fines :रायगढ़ :छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ पुलिस में 60 लख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है और यह यातायात पुलिस के द्वारा जुर्माना वसूला गया है और पूरे छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया गया है और जनवरी और फरवरी माह में 60 लख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया मात्र दो महीने में 60 लख रुपए वसूल लिया गया है और यातायात डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने यह बताया है कि दो महीना में बहुत सारे यातायात उल्लंघन करने वाले पर बड़ी कार्यवाही की गई ।
जिसके तहत भारी मात्रा में जुर्माना वसूला गया और यह रकम 60 लाख से भी ज्यादा हो गई और दो महीना में यातायात पुलिस ने 1230 मामलों में जुर्माना लगाया है जिसमें से ओवर स्पीडिंग के आरोप में 14 लाख 31 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने वाले 1684 चालकों से 14 लाख 69 हजार रुपए वसूल किए गए। इसके अलावा, बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चलाने वाले 448 चालकों से 2 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। नो एंट्री में गाड़ियों को घुसाने के 1000 मामलों में से 20 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।
Traffic Police Collected Fines
इस प्रकार से अत्यधिक मामला में यातायात का उल्लंघन किया गया और इसी वजह से इतना ज्यादा जुर्माना वसूला गया है और यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में भी कार्रवाई की है और 19 चालकों का चालान काटकर उन्हें न्यायालय के सामने भी पेश किया था इस प्रकार से केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा नहीं दिया बल्कि प्रदेश के अपनी प्रभावी कार्यवाही के कारण महत्वपूर्ण स्थान भी प्राप्त किया है रायगढ़ पुलिस ने इस प्रकार से रायगढ़ पुलिस लगातार सतर्क रहती है ।
और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनता को भी जागरूकता करने की प्रयास करते हैं और यह जो यातायात पुलिस का अभियान चल रहा था जनवरी और फरवरी में यह और भी आगे जारी रहेगा ताकि सड़क यातायात उल्लंघन कम से कम लोग कर सकें और दुर्घटना की संख्या भी काम हो इस प्रकार से आने वाले समय में भी या प्रक्रिया जारी रहेगा और यातायात का उल्लंघन ना के बराबर हो ऐसा काम करने वाले हैं।
Also Read- महापौर मंजुषा भगत जी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से मिली , दिया शपथ ग्रहण में आने का न्योता