ट्रेंडिंग स्टोरीज

JAG SANDESH

राजपुर क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी करते लकड़ी सहित ट्रैक्टर जप्त , आरोपी मौके पर फरार : Tractor Seized Along with illegal Wood Smuggling

Tractor Seized Along with illegal Wood Smuggling

Tractor Seized Along with illegal Wood Smuggling :राजपुर,बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मार्काडांड मैं पुलिस के द्वारा रात्रि में अवैध लकड़ी तस्करी करते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया है और यह बताया जा रहा है कि इस ट्रैक्टर में भरी ट्राली में लकड़ी का अवैध तस्कर किया जा रहा था ।

और अंधेरे का फायदा उठाकर रात्रि में लकड़ी का तस्करी किया जा रहा था और जब पुलिस पहुंची वहां पर तो वह व्यक्ति जो लकड़ी का तस्करी कर रहा था वह मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया और पुलिस ने ट्रैक्टर को जपत करके थाने में खड़ा कराया और इस मामले की जानकारी वन विभाग को सौंप दिया।

image 6

Tractor Seized Along with illegal Wood Smuggling

और थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस रात्रि ग्रस्त कर रही थी इस समय एक ट्रैक्टर से लकड़ी ले जाते हुए देखा गया और ट्रैक्टर में बहुत ज्यादा मात्रा में लकड़ी लगा हुआ था तो उसका पीछा किया गया और उसे ट्रैक्टर को पकड़ा गया और जब पुलिस ने नजदीक से जाकर जांच करना चाहा तो ट्रैक्टर को छोड़कर वह व्यक्ति फरार हो गया वहां से और उसमें भारी मात्रा में लकड़ी लगा हुआ मिला है ।

जिसको ट्रैक्टर सहित जप्त कर लिया गया है और इसको लकड़ी का अवैध तस्करी के रूप में बताया जा रहा है इस मामला में पुलिस वन विभाग को जानकारी दे दी है और इसके आगे की जांच जारी है और पुलिस भी इस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द से जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

Also Read- दसवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान हिंदी विषय के प्रश्न पत्र में नकल कराने का मामला, MP 10वीं बोर्ड परीक्षा में चीटिंग, झाड़ियों में टीचर लिख रहे थे आंसरशीट

ताजा खबरें