Three Girl Students had Secured MBBS Seat in NEET by Making Fake EWS Certificate in Bilaspur: बिलासपुर :बिलासपुर जिले से तीन छात्राओं ने NEET परीक्षा में चुने जाने के लिए गलत तरीके से फर्जी EWS सर्टिफिकेट बनवाए। इन फर्जी कागजात की मदद से वे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट ले गईं। इस बात का पता तब चला, जब मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटन के बाद छात्रों के दस्तावेजों की तहसील में जांच हुई। तहसील की जांच में पता चला कि इन तीनों के नाम से कोई आवेदन या दस्तावेज तहसील को कभी नहीं मिला था। लेकिन उनके नाम पर EWS सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए थे।
Three Girl Students had Secured MBBS Seat in NEET by Making Fake EWS Certificate in Bilaspur
तीनों छात्राएं बिलासपुर के अलग-अलग इलाकों की रहने वाली हैं। तहसीलदार ने कहा कि उन्होंने इनका कोई आवेदन नहीं देखा और सर्टिफिकेट भी तहसील से जारी नहीं हुआ। अब प्रशासन इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है। दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला इस समय चर्चा में है क्योंकि फर्जीवाड़े से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोटे का गलत फायदा उठाया गया है। इस घटना से मेडिकल प्रवेश प्रक्रिया की पारदर्शिता और कड़ी जांच की जरूरत सामने आई है।
तीन छात्राओं ने झूठे दस्तावेज बनाकर NEET की परीक्षा में चूक कर सीट हासिल की, लेकिन जांच में उनका फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है और प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।
यह भी पढ़ें:- बालों के झड़ने और ग्रोथ रुकने की समस्या का समाधान: सही भोजन से पाएं मजबूत और चमकदार बाल