शिक्षक पर गंभीर आरोप, बच्चों से धान छंटवाने के मामले में निलंबन : Teacher Suspended for Making Children Sort Paddy

Teacher Suspended for Making Children Sort Paddy

Teacher Suspended for Making Children Sort Paddy:जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के सिलादेही गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां सरकारी प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षक गोपीकुमार तिवारी को बच्चों से खेत में धान छंटवाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

Teacher Suspended for Making Children Sort Paddy

बताया जा रहा है कि शिक्षक ने छात्रों को स्कूल में पढ़ाने की बजाय उन्हें खेत में भेज दिया और वहां मजदूरी जैसे काम करवाए। जब इस बात की जानकारी अधिकारियों को मिली तो मामले की जांच की गई। जांच में यह आरोप सही पाए गए। इसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया।

सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि बच्चों से इस तरह का काम करवाना गलत है और इसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बच्चों को स्कूल में पढ़ने का अधिकार है, न कि काम करने का।

यह भी पढ़ें- सीतापुर और घंघरी धान केंद्र पहुंचे कलेक्टर, निरीक्षण के दौरान जताई नाराजगी

Advertisement

ताजा खबरें