ट्रेंडिंग स्टोरीज

बलरामपुर जिले के पहाड़ी कोरवा आश्रम टीचर ने तीन बच्चों को डंडे से बेरहमी से पीटा, फिर करवाई उठक-बैठक, अधीक्षक बना रहे थे वीडियो : Teacher of Pahadi Korwa Ashram in Balrampur

Teacher of Pahadi Korwa Ashram in Balrampur

Teacher of Pahadi Korwa Ashram in Balrampur : कुसमी : छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के अंतर्गत पहाड़ी कोरबा आश्रम जिगनिया का यह मामला है इसमें तीन बच्चे को शिक्षा करना डंडे से बेरा में से पीता है और उनसे 200 बार उठक बैठक करवाई पहाड़ी कोरवा आश्रम जिगनिया में पांचवी के दो पहाड़ी पूर्व बच्चे और पांचवी के ही एक दूसरे बालक को शिक्षिका ने डेरा में से पीता है और यह मामला तब सामने आया जब उसे समय छात्रावास के अधीक्षक में उसे मामले की वीडियो बना रहे थे उसके बाद इस टीचर का खुलासा हुआ।

छात्रावास अधीक्षक वीडियो बना रहे थे उसे दौरान वीडियो तेजी से फैलने लगा और इस मामले में कुसमी पुलिस ने छात्रावास अधीक्षक हुआ मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।

पहाड़ी कोरवा आश्रम : Teacher of Pahadi Korwa Ashram in Balrampur

कुसमी विकासखंड के पहाड़ी कोरवा आश्रम जिगनिया में पहाड़ी कोरवा जनजाति के बच्चे निवास करते हैं और वहीं पढ़ते हैं और यह मामला इस प्रकार से है आश्रम के ही कक्षा तीन में पढ़ने वाले एक बच्चे अन्य बच्चों के कपड़े को दूसरे बच्चों ने बाथरूम में फेंक दिया इससे वह गंदे हो गए इस बीच इस बच्चे के माता-पिता शांति बाई वह मनोज राम स्कूल आए और जब उनके माता-पिता को इस घटना को पता चला वह आश्रम के अधीक्षक जितेंद्र सोनवानी को सूचना दिए।

और शिकायत किया अधीक्षक ने बच्चों से 200 बार उठक बैठक करवाई फिर बच्चों को लाइन में खड़ा कर दिया और शांति बाई को एक डंडा थमा दिया और शांतिबाई और उसके पति मनोज राम के द्वारा बच्चों को पीटा गया और इधर आश्रम के अधीक्षक वीडियो बना रहे थे इस प्रकार का मामला पहाड़ी कोरवा आश्रम जिगनिया से आ रहा है।
और हम आपको बता दें कि पहाड़ी कोरवा बच्चों को इस प्रकार से पीटा गया है और थाने में मामला दर्ज कराई गई है जिससे कि kusami police इस मामले की जांच कर रही है और इस पर जल्द ही जल्द कार्रवाई करेंगे।

Also Read- पत्नी के साथ खुलेआम रोमांस करते पुलिसकर्मी वायरल, वर्दी पहनकर यात्री प्रतिक्षालय में पत्नी से रोमांस शुरू

Advertisement

ताजा खबरें

Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional

ऑल चर्चेस यूनाइटेड फ्रंट, अम्बिकापुर की ओर से छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों के संवैधानिक, धार्मिक एवं मानव अधिकारों की रक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाने हेतु भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन : Memorandum to the President of India to Take Necessary Steps to Protect the Constitutional