Teacher Jyoti Tirkey Suspended in Balrampur: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लाऊ में स्थित धमधमियापारा प्राथमिक स्कूल में एक दुखद घटना ने शिक्षा व्यवस्था को झकझोर दिया है। यहां पांचवीं कक्षा की तीन छात्राओं को उनकी शिक्षिका ज्योति तिर्की ने डंडे से ज़ोरदार चोटें पहुंचाई। इन छात्राओं ने केवल बात कर रही थीं, लेकिन शिक्षिका इसके कारण गुस्सा हो गईं और उन्होंने बच्चों को पीटना शुरू कर दिया।

Teacher Jyoti Tirkey Suspended in Balrampur
पिटाई के दौरान मुनिका कोरवा नाम की छात्रा के दाहिने पैर के घुटने में सूजन आ गई, जिससे वह दर्द से कराहने लगी। तुरंत ही स्कूल के हेडमास्टर ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज हुआ और बाद में उसे घर भेज दिया गया। साथ ही, अन्य दो छात्राओं को भी चोटें आईं और वे भी इस घटना से परेशान थीं।
जब यह मामला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के ध्यान में आया, तो उन्होंने तुरंत इसकी जांच शुरू कराई। जांच में शिक्षिका को दोषी पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डी.एन. मिश्र ने शिक्षिका ज्योति तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उन्हें बीईओ कार्यालय शंकरगढ़ में रहना होगा और केवल जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
यह बताया गया है कि शिक्षिका ने एक आदिवासी छात्रा के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की बजाय कठोर व्यवहार किया, जिससे ग्रामीण और अभिभावक गंभीर रूप से आक्रोशित हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने सभी स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि छात्रों की सुरक्षा सबसे ऊपर रखी जाए। आगे अगर किसी भी स्कूल में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार या हिंसा की कोई घटना होती है तो विदेशी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- अंबिकापुर: दर्री पारा में महुआ शराब की अवैध बिक्री पर आबकारी उड़नदस्ता टीम की बड़ी कार्रवाई, 21 लीटर शराब जब्त कर सरस्वती साहू जेल भेजी गईं