अंबिकापुर में शिक्षिका से 25 लाख की ठगी: फर्जी जमीन दिखाकर किया बड़ा धोखा, पुलिस ने शुरू की जांच : Teacher Cheated of Rs 25 Lakh in Ambikapur

Uday Diwakar
2 Min Read

Teacher Cheated of Rs 25 Lakh in Ambikapur:अंबिकापुर: अंबिकापुर में एक महिला शिक्षिका से 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने उन्हें फर्जी जमीन का झांसा दिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिक्षिका मोनिका तिर्की, जो खैरबार के स्कूल में पढ़ाती हैं, अंबिकापुर में घर बनाना चाहती थीं। इसी दौरान उनकी जान-पहचान अजय केरकेट्टा से हुई। अजय ने उन्हें अपने दोस्त संदीप लकड़ा से मिलवाया। संदीप ने खुद को अजिरमा गांव में 35 डिसमिल जमीन का मालिक बताया। उसने जमीन बेचने के लिए 45 हजार रुपये प्रति डिसमिल की कीमत बताई।

image 370

Teacher Cheated of Rs 25 Lakh in Ambikapur बीमारी का बहाना बनाकर अलग-अलग तारीखों में कुल 25 लाख रुपये ले लिए

संदीप ने पहले एग्रीमेंट के नाम पर 2.5 लाख रुपये लिए। बाद में, मां और पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर अलग-अलग तारीखों में कुल 25 लाख रुपये ले लिए। कई बार पैसे देने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई। शिक्षिका को संदेह हुआ, तो उन्होंने गांव जाकर पता किया। वहां मालूम चला कि संदीप के नाम कोई जमीन ही नहीं है।

image 369

इसके बाद शिक्षिका ने कोतवाली थाने में शिकायत दी। पुलिस ने संदीप लकड़ा (पिता- समयलाल, उम्र 31, निवासी सिंगीटाना, थाना लखनपुर) के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- भैयाथान मार्ग पर अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, 21 से ज्यादा निर्माण ढहाए गए

Share This Article
Leave a Comment