छत्तीसगढ़ में 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा : Target is to End Naxalism in Chhattisgarh by 31 March 2026

Target is to End Naxalism in Chhattisgarh by 31 March 2026

Target is to End Naxalism in Chhattisgarh by 31 March 2026: रायपुर : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं, जिससे नक्सली गतिविधियां अब काफी कमजोर पड़ गई हैं।

image 173

Target is to End Naxalism in Chhattisgarh by 31 March 2026

श्री शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने में समाज के सभी लोगों का साथ बेहद जरूरी है। सरकार की आत्मसमर्पण नीति और पुनर्वास योजनाओं से कई नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं और प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। अब बस्तर और बीजापुर जैसे इलाकों में भी नक्सलवाद कम हुआ है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाएं उन क्षेत्रों में पहुंचाई जा रही हैं, जहां पहले नक्सली असर था। श्री शर्मा ने सुरक्षा बलों की मेहनत की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि तय समय पर राज्य नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार

Advertisement

ताजा खबरें