पांच दिवसीय कार्य प्रणाली को जारी रखने के समर्थन में फेडरेशन के सभी संगठनों ने पारित किया प्रस्ताव और भव्य शपथ ग्रहण समारोह : Support of Continuing the Five-Day Working System

Support of Continuing the Five-Day Working System

Support of Continuing the Five-Day Working System: रायपुर : रायपुर में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें फेडरेशन के सभी संगठनों ने मिलकर पांच दिवसीय कार्य प्रणाली को बनाए रखने का प्रस्ताव पारित किया। इस कार्यक्रम में कई संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। वक्ताओं ने बताया कि पांच दिवसीय कार्य प्रणाली केंद्र सरकार और कई अन्य राज्यों में सफलतापूर्वक लागू है। इससे कर्मचारियों को आराम मिलता है और उनकी काम करने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस व्यवस्था को खत्म करना सही नहीं होगा और यह फैसला बिना चर्चा के लिया जाना गलत होगा।

image 340

Support of Continuing the Five-Day Working System

फेडरेशन के नेताओं ने राज्य सरकार से अपील की कि वे कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए इस कार्य प्रणाली को जारी रखें। सभी संगठनों ने कहा कि अगर इसे खत्म किया गया तो वे विरोध करेंगे।

image 339

इस मौके पर बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने शपथ ली। जिनमें प्रमुख रूप से:

  • सोनाली तिड़के – प्रभारी महिला प्रकोष्ठ
  • भैरव नारायण विश्वकर्मा – महासचिव
  • आर. डी. मेहरा – कोषाध्यक्ष
  • डी. पी. सिंह – उपकोषाध्यक्ष
  • अनिल सोनारे व वीरेन्द्र ध्रुव – सचिव
  • कांति सूर्यवंशी, जागेश्वर भट्ट, जय प्रकाश दुबे, बजरंग प्रजापति, ए. डी. पवार, राजेश ठक्कर, विनीत वर्मा, सौरभ टंडन, दीपक बेतवार, हीरा चंद बघेल – उप संयोजक

समारोह के अंत में नए चुने गए पदाधिकारियों ने शपथ ली कि वे कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी और अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: जांजगीर में हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, व्यापारी के बेटे को फंसाकर 17 लाख की मांग करने वाली लड़की और साथी गिरफ्तार

Advertisement

ताजा खबरें