डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु में “संडे ऑन साइकिल” रैली का सफल आयोजन : Sunday on Cycle

Uday Diwakar
2 Min Read

Sunday on Cycle: बलरामपुर: फिट इंडिया साइक्लिंग अभियान के अंतर्गत डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु में “संडे ऑन साइकिल” रैली का शानदार आयोजन किया गया। यह साइकिल रैली स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर अटल चौक (कर्रा) तक निकाली गई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों और समाज के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

image 21

Sunday on Cycle

इस रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों, खिलाड़ियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने साइकिल चलाकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में जबरदस्त जोश और उमंग देखने को मिला।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में न केवल शारीरिक सक्रियता लाते हैं, बल्कि उनमें सहयोग और अनुशासन की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय प्रशासन का विशेष योगदान रहा। समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें- अम्बिकापुर जिला पुरातत्व संघ द्वारा आषाढ़ मास के प्रथम दिवस पर रामगढ़ महोत्सव का 11 एवं 12 जून 2025 को भव्य आयोजन

Share This Article
Leave a Comment