बलरामपुर: 10वीं की छात्रा ने बेहोशी से मचा हड़कंप: ज़हर खाने के बाद स्कूल पहुंची, अस्पताल में इलाज जारी : Student Reached School After Consuming Poison in Balrampur

Uday Diwakar
1 Min Read

Student Reached School After Consuming Poison in Balrampur: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में कक्षा 10 की एक लड़की ने ज़हर खा लिया। वह स्कूल आई और प्रार्थना के समय अचानक बेहोश हो गई। शिक्षकों ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाया। डॉक्टरों ने जांच में बताया कि उसने ज़हर लिया है।

image 400

Student Reached School After Consuming Poison in Balrampur

अब उसकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वे लड़की से बात करके पता लगाना चाहते हैं कि उसने ऐसा क्यों किया।

स्कूल में इस घटना से सभी लोग चिंतित हैं। लड़की ने किसी को पहले अपनी परेशानी नहीं बताई थी। पुलिस ने उसके परिवार से भी बातचीत की है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- खून से पत्र लिखने पर मजबूर एनएचएम कर्मचारी, कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना,कांग्रेस बोली- सरकार नाकाम

Share This Article
Leave a Comment