ट्रेंडिंग स्टोरीज

खैरागढ़ में शराब प्रतिबंध उल्लंघन पर सख्त नियम: जुर्माना, पुरस्कार और सामाजिक बहिष्कार लागू : Strict Rules on Liquor Ban Violation in Khairagarh

Strict Rules on Liquor Ban Violation in Khairagarh

Strict Rules on Liquor Ban Violation in Khairagarh :खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के ग्राम खपरी दरबार में ग्रामीणों ने पूरी तरह से शराब पर प्रतिबंध लगाने का अहम फैसला लिया है। यह फैसला तीन दिन तक लगातार बैठकों के बाद सभी ग्रामीणों की सहमति से हुआ है। अब इस गांव में अवैध शराब बनाना, बेचना और पीना सख्त मना होगा। नियम तोड़ने वालों पर निगरानी समिति जुर्माना लगा सकेगी। अवैध शराब बेचने पर 20,000 रुपए का जुर्माना होगा और शराब बिक्री की जानकारी देने वाले को 5,000 रुपए तक का इनाम मिलेगा।

image 114

Strict Rules on Liquor Ban Violation in Khairagarh

इसके अलावा, बार-बार नियम तोड़ने वालों को गांव वाले सामाजिक रूप से अलग-थलग करेंगे। इस समिति में 14 सदस्य हैं जो नियम लागू कराएंगे। ग्रामीणों ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि पहले गांव में अवैध शराब का कारोबार होता था और पुलिस संरक्षण की वजह से यह रोक पाना मुश्किल था। प्रशासन के पास शिकायत करने के बावजूद कोई असरदार कदम नहीं हुआ।

image 115

इसलिए गांववालों ने मिलकर यह सख्त नियम बनाए हैं ताकि शराब के नकारात्मक असर से उनके बच्चे और महिलाएं सुरक्षित रह सकें। शराब बनाने या बेचने वालों को ग्रामीण पकड़कर थाना भी ले जाएंगे।

Read Also- सीतापुर में चोरी-छिपे हो रही पशु तस्करी, वाहन खराब होने से तस्कर हुए फरार

Advertisement

ताजा खबरें