ट्रेंडिंग स्टोरीज

GST विभाग की कार्रवाई के खिलाफ सरगुजा व्यापारियों का सड़कों पर प्रदर्शन, रैली में गूंजे विरोध के नारे : Streets Against Action of GST Department

Streets Against Action of GST Department

Streets Against Action of GST Department: अंबिकापुर: सरगुजा संभाग के व्यापारियों में GST विभाग की निरंतर छापेमारी और कथित मनमानी के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार की शाम अंबिकापुर में व्यापारियों ने एक बड़ी रैली निकाली, जिसमें वे पोस्टर और बैनर लेकर शहर की सड़कों पर उतर आए। यह रैली अग्रसेन चौक से आरंभ होकर सदर रोड, महामाया चौक और देवीगंज रोड होते हुए घड़ी चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान व्यापारियों ने ‘हम व्यापारी हैं, अपराधी नहीं’, ‘अन्याय नहीं सहेंगे’, ‘व्यापारियों को प्रताड़ित करना बंद करो’ जैसे नारे लगाए।

image 1

Streets Against Action of GST Department

व्यापारियों का कहना है कि GST विभाग की टीम बार-बार छापा मार रही है, जिससे वे मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से परेशान हैं। खासकर रिंग रोड स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स की दुकान पर छह महीनों में तीसरी बार छापा पड़ने से असंतोष और भी बढ़ गया है। व्यापारियों ने विभाग पर अवैध वसूली और अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप भी लगाया। उनका कहना है कि यदि ऐसी कार्रवाइयां बंद नहीं हुईं तो वे अपनी दुकानें बंद कर चाबियां अधिकारियों को सौंप देंगे।

image 2

चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने कहा कि GST नियमों में बार-बार बदलाव

चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने कहा कि GST नियमों में बार-बार बदलाव हो रहे हैं, जिससे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को भी पूरी जानकारी नहीं रहती, ऐसे में व्यापारियों को नियमों की सही जानकारी कैसे होगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विभाग न तो कोई जागरूकता शिविर आयोजित करता है, न ही व्यापारियों से संवाद करता है, बल्कि सीधे छापेमारी और वसूली करता है। लक्ष्मी ट्रेडर्स में बार-बार छापे पड़ने से व्यापारी मानसिक तनाव में हैं, यहां तक कि आत्महत्या जैसे विचार आने लगे हैं।

image 3

कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने कहा कि कोविड के बाद से व्यापारी वर्ग आर्थिक रूप से पहले ही कमजोर हो चुका है, और अब GST विभाग की मनमानी व भारी जुर्माने से व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों ने अधिकारियों से मांग की है कि छापेमारी के नाम पर उन्हें परेशान न किया जाए और नियमों का दुरुपयोग बंद हो।

यह भी पढ़ें- केदारनाथ यात्रा में दर्दनाक हादसा: लैंडस्लाइड में छत्तीसगढ़ के दो श्रद्धालुओं की मौत, चार घायल

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak