भाजपा अध्यक्ष की ‘ठेकेदारों से दूरी’ की नसीहत पर कांग्रेस का पलटवार: दीपक बैज ने बताया राजनीतिक नौटंकी : Stay Away from Contractors Deepak Baij Called it a Political Drama

Stay Away from Contractors Deepak Baij Called it a Political Drama

Stay Away from Contractors Deepak Baij Called it a Political Drama : अम्बिकापुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने नेताओं को ‘ठेकेदारों से दूर रहने’ की सलाह दी थी। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इसे पूरी तरह गलत और केवल एक “राजनीतिक ड्रामा” बताया।

Stay Away from Contractors Deepak Baij Called it a Political Drama

दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए ये बयान दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कई नेता खुद ठेकेदारों से जुड़े हैं, इसलिए यह सलाह सिर्फ दिखावा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के कई मामले छुपाए हैं और अब चुनाव के समय ये बातें जनता को गुमराह करने के लिए कही जा रही हैं। कांग्रेस भाजपा की इस चाल को जनता के सामने लाएगी और उनकी सच्चाई बताएगी।दीपक बैज ने भाजपा से पूछा कि अगर वे सच में भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं तो अपने नेताओं पर अब तक क्यों कोई कार्रवाई नहीं की?

यह भी पढ़ें-मैनपाट भाजपा चिंतन शिविर में अव्यवस्था उजागर: किचन में गंदगी और सफाई का अभाव, वीडियो वायरल

Advertisement

ताजा खबरें