एम्स रायपुर में 6 सितंबर से शुरू होगी अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी सेवा : State-of-the-Art Robotic Surgery Service will Start from AIIMS Raipur

Uday Diwakar
2 Min Read

State-of-the-Art Robotic Surgery Service will Start from AIIMS Raipur: रायपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर 6 सितंबर 2025 से रोबोटिक सर्जरी की नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। यह कदम छत्तीसगढ़ और मध्य भारत के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इससे मरीजों को आधुनिक और उन्नत सर्जिकल तकनीक मिलेगी।

image 234

State-of-the-Art Robotic Surgery Service will Start from AIIMS Raipur

इस सेवा में यूरोलॉजी, स्त्री रोग, सामान्य सर्जरी, गेस्ट्रो सर्जरी और आर्थोपेडिक जैसी सर्जरी रोबोट की मदद से की जाएंगी। हाल ही में एम्स के डॉक्टरों ने यूरोलॉजी विभाग में पांच सफल ट्रायल सर्जरी की हैं। इस तकनीक से 3D हाई-डेफिनिशन कैमरों के जरिए सटीक ऑपरेशन हो सकेगा, ऑपरेशन का चीरा छोटा होगा, खून कम निकलेगा और मरीज जल्दी ठीक हो जाएगा। संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा और अस्पताल से छुट्टी जल्दी मिल सकेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे। एम्स के निदेशक डॉ. अशोक जिंदल और अन्य वरिष्ठ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। इस सुविधा की शुरुआत से मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा और सर्जरी के लिए लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

यह पहल एम्स रायपुर को इस क्षेत्र का प्रमुख चिकित्सा केंद्र बना देगी, जहां पहले केवल बड़े निजी अस्पतालों में उपलब्ध रोबोटिक तकनीक अब आम लोगों के लिए भी सुलभ होगी।

यह भी पढ़ें:- क्या आपकी भी वजन बहुत ज्यादा हो गयी है ? वजन कम करने के आसान और असरदार स्वास्थ्य टिप्स

Share This Article
Leave a Comment