ट्रेंडिंग स्टोरीज

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पहली बार स्पेशल शिक्षकों की होगी भर्ती, आदेश जारी, पद को मंजूरी दे दी गई है : Special Teachers Recruited

Special Teachers Recruited

Special Teachers Recruited: छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी सचूलों में दिव्यांग बच्चों के लिए खास टीचर्स (स्पेशल एजुकेटर्स) की भर्ती शुरू कर दी है इसके लिए ‘स्पेशल एजुकेटर’ के पद को मंजूरी दे दी गई है और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न स्तरों पर कुल 848 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती की जाएगी।

image 394

image 395

Special Teachers Recruited छत्तीसगढ़ में पहली बार सरकारी स्कूलों में

छत्तीसगढ़ में पहली बार सरकारी स्कूलों में विशेष शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है, जिसमें कुल 848 स्वीकृत शामिल हैं। यह निर्णय दिव्यांग बच्चों की शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया गया है, और इसके लिए शिक्षक भर्ती और पदोन्नति नियम 2019 में बदलाव किया गया है इस भर्ती प्रक्रिया से युवाओं को सरकारी शिक्षक बनने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। सरकार ने इस भर्ती के लिए आवश्यक अधिसूचना भी जारी कर दी है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि जल्द ही चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

भर्ती जानकारी

  • माध्यमिक स्तर – 232 पद (वेतनमान: पे मैट्रिक्स लेवल-9)।
  • उच्च प्राथमिक स्तर – 140 पद (वेतनमान: पे मैट्रिक्स लेवल-8)।
  • प्राथमिक स्तर – 476 पद (वेतनमान: पे मैट्रिक्स लेवल-6) आम बच्चों की तरह दिव्यांग और स्पेशल बच्चों की पढ़ाई आसान बनाने के लिए स्पेशल एजुकेटर्स नियुक्त किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर बौरीपारा में नवजात का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak