Social Media Friendship Fraud of Rs 28 Lakhs: रायपुर : एक कारोबारी के साथ शेयर ट्रेडिंग में बड़ा फायदा दिलाने का झांसा देकर 28 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। अमृत ट्रेडिंग के संचालक मोहिंदर पाल सिंह खुराना ने पुलिस को बताया कि एक अनजान युवती ने पहले उन्हें फेसबुक पर दोस्ती का अनुरोध भेजा। बातचीत शुरू होने के बाद युवती ने व्हाट्सएप पर फोन किया।
Social Media Friendship Fraud of Rs 28 Lakhs
उसने शेयर बाजार में मोटा मुनाफा होने का दावा किया और अलग-अलग निवेश योजनाएँ बताईं। फर्जी वेबसाइट और ऐप के जरिए पैसों का निवेश करने के लिए कहा गया। धोखाधड़ी करने वाली युवती पर भरोसा कर कारोबारी ने 28 लाख रुपये किस्तों में उसके बताए अकाउंट में ट्रांसफर किए।
शुरू में मोबाइल एप्लीकेशन में पैसा बढ़ता दिखाया गया। लेकिन जब कारोबारी ने पैसे वापस माँगे तो न तो रुपए मिले और न ही युवती से संपर्क हो पाया। पैसे डूबने का आभास होते ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है और युवती की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही बैंक ट्रांजैक्शन और कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों के झाँसे में न आएं और आसानी से पैसे निवेश न करें।
यह भी पढ़ें: सरगुजा:सरकारी फंड घोटाले में श्री नूतन कवर समेत पंचायत अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर की मांग