छत्तीसगढ़ में भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता सिद्धनाथ पैकरा पार्टी से निष्कासित : Siddhnath Paikra Expelled from the Party

Uday Diwakar
1 Min Read

Siddhnath Paikra Expelled from the Party: बलरामपुर: –  निकाय और पंचायत चुनाव को महीने बीत चुके हैं, लेकिन भाजपा के भीतर बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा ने सरगुजा क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा (BJP’s veteran tribal leader) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

image 379

Siddhnath Paikra Expelled from the Party छह साल के लिए पार्टी से बाहर

भाजपा नेतृत्व ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिद्धनाथ पैकरा को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश भाजपा द्वारा आधिकारिक आदेश भी जारी किया गया है। पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी लाइन से हटकर दावेदारी पेश की थी। हालांकि, इस चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को ही जीत मिली, जबकि पैकरा को हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि, सिद्धनाथ पैकरा पूर्व संसदीय सचिव और दो बार से विधायक रह चुके है।

Also Read- अंबिकापुर के शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ा झटका, सरकारी शराब दुकानों पर मिलावट का खेल जारी

Share This Article
Leave a Comment