केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अंबिकापुर प्रवास पर व्यापक यातायात एवं पार्किंग प्रबंध : Shivraj Singh Chauhan Visit to Ambikapur

Uday Diwakar
3 Min Read

Shivraj Singh Chauhan Visit to Ambikapur: सरगुजाअम्बिकापुर : केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का 13 मई 2025 को अंबिकापुर का एक दिवसीय प्रवास प्रस्तावित है। वे पी.जी. कॉलेज मैदान में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ को साढ़े तीन लाख नए आवासों की सौगात दी जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव सहित राज्य के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी उपस्थित रहेंगे।

image 31

Shivraj Singh Chauhan Visit to Ambikapur यातायात एवं पार्किंग प्रबंधन

आमसभा में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने शहर में यातायात बाधित न हो, इसके लिए विशेष प्रबंध किए हैं।

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। मनेन्द्रगढ़ रोड, बनारस रोड की ओर से आने वाले यात्री बसें और फोर व्हीलर वाहन सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर मोड़, गंगापुर मोड़, मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड और बस स्टैंड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

image 36

प्रतापपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज की ओर से आने वाले वाहन अपने निर्धारित मार्ग से नया बस स्टैंड तक आएंगे। बलरामपुर-रामानुजगंज की ओर जाने वाली बसें बिलासपुर चौक, भारतमाता चौक, सदभावना चौक, चांदनी चौक, लरंगसाय चौक, प्रतापपुर चौक से होकर जाएंगी।

रायगढ़, बिलासपुर की ओर से आने वाली बसें भी निर्धारित मार्गों से होकर आएंगी। आपातकालीन सेवा से जुड़े वाहनों को शहर में निर्बाध प्रवेश और निकासी की छूट दी गई है।

image 33

कार्यक्रम की मुख्य बातें

शिवराज सिंह चौहान आमसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ को साढ़े तीन लाख आवासों की सौगात देंगे, जिससे राज्य में आवास निर्माण को और गति मिलेगी। सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात और पार्किंग के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस तरह, केंद्रीय मंत्री के दौरे के लिए अंबिकापुर में प्रशासन ने यातायात और पार्किंग के साथ-साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि आमसभा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

यह भी पढ़ें- युवाओं के लिए खुशखबरी, SBI में 2964 सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर भर्ती, 29 मई 2025 तक करें आवेदन

Share This Article
Leave a Comment