Road Accident in National Highway 43 :अम्बिकापुर: नेशनल हाईवे 43 अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग लालमाटी चेन्द्रा के समीप ट्रक व कार के बीच हुआ भीषण सड़क हादसा,कार चालक की हुई दर्दनाक मौत,ट्रक चालक घटनास्थल से हुआ फरार। वही दूसरी ओर दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्रक को मुख्य मार्ग से किनारे किया गया ।कार में फंसे हुवे कार चालक के शव को निकालने के दरमियान दोनों ही ओर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई ।
उक्त घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक UP 67AT3473 बतौली से अम्बिकापुर की ओर जा रही थी वही दूसरी ओर विपरीत दिशा अम्बिकापुर से रघुनाथपुर की ओर इंडिगो कार क्रमांक CG15 B 9554 जा रही थी ।इसी दरमियान लालमाटी चेन्द्रा के करीब दोनों ही वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई ।

Road Accident in National Highway 43
कार चालक ट्रक की टक्कर में कार में पूरी तरह से दबा हुआ था । जिसे एस डी आर एफ की टीम द्वारा कटर की मदद से कार के गेट को काटकर निकाला गया व कार चालक को निकाला गया । उक्त घटना में कार चालक की मौत होना बताया जा रहा है ।एस डी आर एफ अम्बिकापुर की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर कार में दबे हुवे कार चालक के शव को कार के गेट को कटर मशीन की सहायता से काटते हुवे कार चालक को बाहर निकाला गया । यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि हादसों का मूल कारण वाहन चालकों द्वारा वाहनों में लगाया गया अतिरिक्त हाई बीम लाइट भी हादसा का मूल कारण है।
Also Read- महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन पुनः प्रारम्भ होगा , मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी जानकारी