बिहार रेड लाइट एरिया से 41 नाबालिकों को छुड़ाया, बिहार में छत्तीसगढ़ की लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्यापार : Rescued From Bihar Red Light Area

Uday Diwakar
3 Min Read

Rescued From Bihar Red Light Area : बिहार के रोहतास से 4 1 नाबालिक लड़कियों के साथ देह व्यापार का काम कराया जा रहा था और यह लड़कियां छत्तीसगढ़ की थी इन लोगों को रेड लाइट एरिया में धकेल कर नाबालिक लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था जब पुलिस ने ऑपरेशन सर्च किया तो पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और छत्तीसगढ़ से लड़कियों को आर्केस्ट्रा में डांस करने के नाम पर भला फुला कर बुलाया जाता था उसके बाद देह व्यापार करने के लिए भेज दिया जाता था और यह अपराध लगभग 2 साल से चल रहा था और अभी जाकर वहां से 4 1 नाबालिक लड़कियों को निकल गया है।

image 74

Rescued From Bihar Red Light Area

इसकी पूरी कहानी इस प्रकार से है की पहले तो पुलिस को जानकारी मिली थी उसके बाद पुलिस टीम बनाकर बिहार के रोहतास जिले के रेड लाइट एरिया में पहुंची उसके बाद जहां पर दिन व्यापार का काम चल रहा था और वहां पर लड़कियों को रखा गया था वहां से सभी लड़कियों को छुड़ाया गया और जो वहां के दलाल थे जो लड़कियों को लाल करके जमा करते थे उनको गिरफ्तार किया गया और जो दलाल थे वह लोग लड़कियों को 30 से 40000 रुपए का लालच देते थे और जो गरीब लड़कियां रहती थी उनको अपने जंगल में फंसा लेते थे और रेड लाइट एरिया में उनका बेच देते थे ।

और उनसे जबरन देह व्यापार करवाते थे और पुलिस ने बताया कि लगभग 2 साल से यह मामला चल रहा था उसके बाद बिहार के रोहतास के एसपी की टीम ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को करके अंजाम दिया और वहां से 41 नंबर लिख लड़कियों को सासाराम में स्थित बाल कल्याण समिति में भेज दिया गया और उनका सुरक्षा और पुनर्वास की व्यवस्था भी कर दिया गया और वहां पर जो आरोपी थे उनको गिरफ्तार किया गया और पूछताछ अभी भी जारी है और छत्तीसगढ़ के लड़कियों को सुरक्षित पहुंचाने का प्रक्रिया चल रहा है।

Also Read- छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सदन में बवाल, विपक्ष ने आवासों की स्वीकृति के आंकड़ों को बताया गलत

Share This Article
Leave a Comment