Rescued a Girl Trapped Flowing Rend River in Surajpur: सूरजपुर : जिले के सलका डेडरी इलाका में मंगलवार को रेंड नदी में एक लड़की झाड़ियों के बीच फंसी मिली, जिससे इलाके में चिंता फैल गई। सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रतिक्रिया दल (DDRF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
Rescued a Girl Trapped Flowing Rend River in Surajpur
टीम ने तेज बहाव वाली नदी में उतरकर खतरा मोल लेकर झाड़ियों में फंसी लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि लड़की किसी और जगह से बहती हुई नदी में आई थी और झाड़ियों में फंस गई थी। नदी की धारा इतनी तेज थी कि लड़की के बह जाने का खतरा था।
समय पर टीम के पहुंचने और सही ढंग से काम करने की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। बचाई गई लड़की अब ठीक है और राहत की सांस ले रहे हैं। प्रशासन ने टीम के इस साहस और तत्परता की प्रशंसा की है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की आर्थिक नाकाबंदी पर भाजपा विधायक प्रबोध मिंज का प्रेस कांफ्रेंस , पुत्र मोह में भूपेश ने पूरी कांग्रेस को झोंका