जिला बलरामपुर -सर चढ़कर बोलने लगा RES का मनरेगा भ्रष्टाचार: RES Started to Speak Corruption

Fertilizer Disappeared from the Double locked Warehouse

RES Started to Speak Corruption: बलरामपुर: बलरामपुर के विकाश खण्ड शंकरगढ़ और कुसमी में आर ई एस बिभाग का, महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना में किए गए घोटाले अब सर चढ़कर बोलने लगा है!सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बर्ष 2022-23 में, आर ई एस विभाग को कुसमी और शंकरगढ़ में “मनरेगा योजना” से बड़े पैमाने पर आबंटित राशि से विभाग को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया था!जिसमें बिभाग ने शोषक तत्वों से मिलीभगत कर, राशि का बंदर बाँट कर लिया है!

RES Started to Speak Corruption

इस संबंध में शंकरगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष सह अ, ज, जा, जिलाध्यक्ष श्री शिव शंकर सिंह मरावी ने,माननीय मुख्यमंत्री बिष्णु देव साय को, अपने लेटरपैड में आवेदन देकर, जाँच की मांग किया है!शिकायत पत्र में स्पष्ट किया गया है की मैं जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ग्राम लोधी के फुलझर नाला में,पाँच चेकडेम कार्य किया है!

जिसमें कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी श्री सच्चिदानंद कान्त ने,अपने संबंधित रायपुर के फर्म चौहान इंटरप्राजेज एवं अविकल्प इंटरप्राइजेज को, दो से ढाई लाख रूपये प्रति चेकडेम में रेत के नाम पर भुगतान कर दिया है!इसी तरह सारे निर्माण कार्य में दो से ढाई लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है!मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायत पत्र को, श्री शिव शंकर सिंह मरावी ने अपने फेसबुक में शेयर करते हुए यह भी लिखा है कि -ज़ब उन्होंने कार्यपालन अभियंता श्री सच्चिदानंद कान्त से अपने कार्यों की राशि का मांग किया, तो उन्होंने धमकाते हुए कहा कि-“क्या कर लोगे और उठवा लेने की बात” किया!जिससे वे भयभीत हैं और अपने फेसबुक में लिखा कि आम जनता और सभी जनप्रतिनिधि उनका साथ दें और सब मिलकर ऐसे अधिकारी पर एफ आई आर दर्ज कराने में साथ दे और सहयोग करें!

यह भी पढ़ें- सरायपाली मात्री केयर हॉस्पिटल में बवासीर इलाज के दौरान महिला के साथ अमानवीयता, कार्रवाई की मांग जारी

Advertisement

ताजा खबरें