CSIR के सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट में इन पदों पर निकली भर्ती, देखें पूरी जानकारी और जल्द करें आवेदन :Recruitment for CSIR CRRI 2025

Uday Diwakar
2 Min Read

Recruitment for CSIR CRRI 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सीएसआईआर के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती निकाली गई है।

image 452

आवेदन प्रक्रिया और जरूरी तारीखें

आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट crridom.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 अप्रैल 2025 तय की गई है।

image 447

Recruitment for CSIR CRRI 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

इस भर्ती में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। जूनियर स्टेनोग्राफर हिंदी/इंग्लिश पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ स्टेनोग्राफी में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 28/27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

image 450

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से जेएसए के कुल 177 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी, वहीं जूनियर स्टेनोग्राफर के कुल 32 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

image 451

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के लिए अनरिजर्व, ओबीसी (एनसीएल) और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा की जा सकती है। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेसियों पर FIR की तैयारी, CBI एक्शन के विरोध में आज कांग्रेस का पूरे प्रदेशभर में प्रदर्शन

Share This Article
Leave a Comment