RCB Won the First Match: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज आज से हो चुका है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीजन का पहला मैच खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया। इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया।
इसके बाद, केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, आरसीबी की टीम ने महज 16.2 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 59 रन और लियाम 5 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई, जबकि फिल साल्ट ने 56 रन बनाए।

RCB Won the First Match
IPL 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी हुई। फिल सॉल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वह आउट हो गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR): क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
Also Read- सरगुजा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक बने, 11 जिलों के जिला अध्यक्ष बदले, लिस्ट में इनके नाम शामिल