छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 150 सीटें घटीं, रावतपुरा मेडिकल कॉलेज ‘जीरो ईयर’ घोषित, मान्यता रद्द : Rawatpura Medical College Declared Zero Year Recognition Cancelled

Uday Diwakar
2 Min Read

Rawatpura Medical College Declared Zero Year Recognition Cancelled: रायपुर : राज्य में मेडिकल पढ़ाई की 150 सीटें अब कम हो गई हैं। नवा रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज को अगले सत्र के लिए ‘जीरो ईयर’ घोषित कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब इस कॉलेज में नए सत्र (2025-26) में कोई भी छात्र एडमिशन नहीं ले सकेगा।

image 39

Rawatpura Medical College Declared Zero Year Recognition Cancelled

यह फैसला सीबीआई (CBI) की छापेमारी और जांच के बाद लिया गया। सीबीआई को जांच में कई गड़बड़ियां मिलीं। जांच में पता चला कि कॉलेज ने फर्जी तरीके से मरीज दिखाए, नकली डॉक्टर्स और कर्मचारियों को पेश किया और मेडिकल काउंसिल को गुमराह किया ताकि उन्हें मान्यता मिल सके।

ग्रामीणों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें झूठे मरीज बनाकर हॉस्पिटल में भर्ती किया और इसके बदले पैसे दिए गए। इसके अलावा कॉलेज ने मेडिकल काउंसिल की निरीक्षण टीम को संतुष्ट करने के लिए गलत दस्तावेज भी दिखाए।

सीबीआई ने इस मामले में कॉलेज के डायरेक्टर समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसके साथ ही नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के जिन अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट बनाई थी, उन्हें भी जांच में दोषी पाया गया। एनएमसी के चार निरीक्षकों (एसेसर) को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

इस तरह की लापरवाही और धोखाधड़ी के कारण रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की सभी 150 एमबीबीएस सीटें इस साल के लिए रद्द हो गई हैं। इसका असर छात्रों पर पड़ेगा क्योंकि मेडिकल सीटें कम हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: लखनपुर बालिका छात्रावास में सेनेटरी वेंडिंग मशीन वितरण, स्वच्छता को मिला नया आयाम

Share This Article
Leave a Comment