Rape Victim From Rajpur Area:राजपुर-बलरामपुर: सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के अंतर्गत एक बलात्कार का मामला सामने आया है जिसमें बलात्कार जिस लड़की का हुआ है उसे लड़की ने अपने पिता को ही बलात्कार का आरोप लगा दिया और सभी इस बात को सुनकर चौंक के पुलिस भी चौंक गए और पुलिस को इस बात पर यकीन नहीं हुआ उसके बाद इस मामले का जांच पुलिस द्वारा किया गया और जब पुलिस इस मामला का पूरा जांच कर लिया तो आरोपी का खुलासा हुआ उसके बाद इस बात का राज सामने आई।
Rape Victim From Rajpur Area असली मुजरिम का खुला राज
यह मामला में रिपोर्ट के मुताबिक लगभग एक माह पहले बलात्कार की शिकार हुई रेप पीड़िता थाने में इसका मामला दर्ज करने गई और अपने पिता को ही रेपिस्ट बताया और मामला दर्ज कराया और असली मुजरिम जो था उसको उसे लड़की ने नहीं बताया बल्कि अपने पिता को ही रेपिस्ट घोषित कर दिया और फिर लिखवा दिया जो पुलिस द्वारा छानबीन किया गया तो पाया गया कि जो रेप पीड़िता थी वह उसे युवक के कहने पर अपने पिता को बलात्कारी घोषित किया था जो वाकई में उसे लड़की के साथ रेप किया था।
इसके बाद पुलिस तुरंत उसे आरोपी को हिरासत में ले लिया और यह भी पाया कि इस मामला पर राजपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि जो असली आरोपी था यह पहले भी रेप के मामले में इसको इसकी शिकायत से अरेस्ट किया जा चुका था और यह दोबारा एक नाबालिक को झांसा देकर फिर से रेप किया यही मामला यह पहले भी दोहरा चुका है इस प्रकार से आरोपी का खुलासा हुआ।
Also Read- सरगुजा संभाग आयुक्त ने लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल के खिलाफ जांच का आदेश दिया