राजिम के भाजपा विधायक ने दिखाई दबंगई, बोले- दारू पीके मोर सामने बात मत कर, अंदर करवा देहु : Rajim’s BJP MLA

Rajim's BJP MLA

Rajim’s BJP MLA : राजिम: छत्तीसगढ़ राज्य के राजिम में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ग्रामीण को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं और उसे समय उनका एक वीडियो भी बन गया था जो कि सोशल मीडिया पर बहुत तेज से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में इस क्षेत्र के विधायक हैं वह ग्रामीणों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं और छत्तीसगढ़ी भाषा में कह रहे हैं की मेरे से शराब पीके बात मत करो नहीं तो अंदर करवा दूंगा इस प्रकार सेवा ग्रामीणों को वह धमकी दे रहे हैं।

और विधायक का नाम रोहित साहू है यह वीडियो पंचायत चुनाव के दौरान बनाया गया था यह बताया जा रहा है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पूरा विवाद किस बात का था बस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि रोहित साहू ग्रामीणों को धमका रहे हैं और कुछ ग्रामीणों को कांग्रेस का चमचा और तलवा चाटने वाला भी कह रहे हैं इस प्रकार से एक भाजपा विधायक धाम की लेते हुए नजर आ रहे हैं।

राजिम के भाजपा विधायक ने दिखाई दबंगई: Rajim’s BJP MLA

इस प्रकार से गरियाबंद जिले के रांची में जहां प्रयाग और कुंभ मेला लगता है उसे क्षेत्र के विधायक द्वारा ग्रामीणों को इस प्रकार की धमकी दिया जा रहा है और गालियां दे रहे हैं धमका रहे हैं ठाणे बेचने की बात कर रहे हैं और गांव वालों को कांग्रेस के तलवे चाटने वाला कह रहे हैं और गांव वाले को अपमानित कर रहे हैं और वोट देने के मांग कर रहे हैं ।

और वोट नहीं दिया तो किसी प्रकार का विकास की मांग मत करना ऐसा कहा जा रहा है इस प्रकार से उसे वीडियो में देखा गया और आप लोगों के समक्ष रखा गया है हालांकि यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या मुद्दा था और क्या मामला था कांग्रेस में भी इस बात को अपना मुद्दा बना लिया है और सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं और कांग्रेस अपना ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि भाजपा का संस्कार देखिए।

Also Read- तपकरा स्टेट हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment